कविता अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2021-किशन सनमुखदास

कविता
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2021

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस सबने मिलकर
दिव्यांगजन को उत्साह देखकर मनाए हैं
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में
भारत की प्रगति में इनकी उपलब्धियों को सराहे हैं

दिव्यांगजनों को और सशक्त बनाने में
आधारभूत सुविधाओं को सशक्त करना है
इनके लिए समानता पहुंच और अवसर
सुनिश्चित करने निरंतरता जोर देना है

राष्ट्रपति महोदय ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण
में उत्कृष्ट उपलब्धियों व सेवा के लिए
व्यक्तियों संगठनों संस्थाओं राज्य व जिला को
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है

दिव्यांगजन भी देश का मूल्यवान मानव
संसाधन है इनके मुद्दों को प्राथमिकता देना है
इनको सर्वभोमिक पहुंच प्रदान करना है
इनका जीवनस्तर सुरक्षित सक्षम बनाना है

लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एडवोकेट किशन सनमुखदास गोंदिया महाराष्ट्र

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url