सफलता के मंत्र - चन्दा नीता रावत
।। सफलता के मंत्र ।।
सफलता के मंत्रो को हमे
गुनगुनाना है
राहों के काटों से हँस कर गुजर
जाना है
संकल्प दृढ़ निर्णय हमे बनाना है
विश्वास निश्चय कर खुद से जीत जाना है
सूर्य प्रकाशित जिस तरह
स्वयं को प्रकाशित कर दिखाना है
सम्पूर्ण जीवन समर्पित परिश्रम कर
भविष्य उज्जवल बनाना है
सत्य सदाचार से कर्त्तव्य कर जाना है
लहर कामयाबीयो के विश्व मे दौडा़ना है
जीवन के नये किरणों से चमक जाना है
साधारण प्राणी से महत्वपूर्ण प्राणी बन कर दिखाना है
चन्दानीता रावत
सत्य सदाचार से कर्त्तव्य कर जाना है
लहर कामयाबीयो के विश्व मे दौडा़ना है
जीवन के नये किरणों से चमक जाना है
साधारण प्राणी से महत्वपूर्ण प्राणी बन कर दिखाना है