वीर जवान- डॉ इंदु कुमारी
वीर जवान
धरती ने उपजाई है
फसलें अब तक जितने
सबसे ऊपर है जिसमें
कहते हैं वो है कोहनूर
अनमोल रत्नों में एक
मर मिटने वाले सपूत
मातृभूमि सबको प्यारी
प्यार करते वीर जवान
आँख उठाने वालों का
खींच लेते हैं प्राण
दे आहूति अभी जान
स्वर्णाक्षर में लिख नाम
करते रहेंगे स्व बलिदान
वसुंधरा की कोख पले
मर -मिटने वाले जवान
वो है हमारे वीर जवान।