सोच में अंतर- जितेन्द्र 'कबीर'

सोच में अंतर

सोच में अंतर- जितेन्द्र 'कबीर'
जितना कर सकते थे,
उससे कहीं ज्यादा बढ़कर
करते हैं मां - बाप
अपनी औलाद के लिए

मगर शिकायत हमेशा से
रही है औलादों को
कि जितना कर सकते थे
मां-बाप,
उतना उन्होंने
किया नहीं उनके लिए,

मजे की बात यह कि
जिन लोगों ने ऐसी शिकायतें की
वो भी अपनी
पूरी कोशिशों के बावजूद
कभी पूरा नहीं पड़ पाए
अपनी औलादों के लिए,

दर-असल पिछली और
अगली पीढ़ी की सोच में
यह 'अंतर' पहले भी रहा है
और रहेगा शायद आगे भी
हमेशा के लिए।

जितेन्द्र 'कबीर'
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति-अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314

Comments