मुहब्बत जालिम - डॉ इंदु कुमारी

January 15, 2022 ・0 comments

मुहब्बत जालिम

मुहब्बत जालिम - डॉ इंदु कुमारी
किसी की नहीं होती है
जालिम मुहब्बत ये है
बड़ी मगरुर होती है
बड़ी मशहूर होती है

बाँधो चाहे पैरों में डोरी
या दीवारों में चुनवा दो
ये दिल क्या चीज होती है
नैनो की झनकार होती है

बैठ दिल के झरोखे पर
चुनौती स्वीकार करती है
जो भागे सदा इनसे तो
पल्लू थाम ही लेते हैं

जो मिले ना मिले तो क्या
इश्क़ की जाम पी लेते हैं
एक तरफा भी हो तो क्या
चाहे गुमनामी में बदल जाए

ये रब की ईबादत है कि
सच्चे इश्क़ की शहादत है
चाँद दिल के दरिया में
सदा विराजमान होते हैं
इश्क़ दिल के है नूर है
चाहत मशहूर होते हैं ।

डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.