कदम-मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी

कदम

कदम-मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी
कदम बढाओ
खुशियाँ लाओ
बढाओ कदम
नाम कमाओ ।
मजदूर का कदम
मेहनत का कदम
पसीने की कमाई
कमाओ हर कदम ।।
नेताओं के कदम
गर सम्भले कदम
जनता खुश रहे
न डगमगाए कदम ।
जवानों के कदम
सीमा पे बढ़े कदम
डगमगाए न कभी
कामयाब हो कदम ।
किसानों के कदम
खेतों को बढ़े कदम
धान से भरे गोदाम
गौरव बढ़ाए कदम ।
जन-जन का कदम
बढ़ता रहे यूँ कदम
देश की प्रगति हो
सोच के रखो कदम ।

मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी"
मो-9680868028

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

Previous Post Next Post

#You may also like

#Advertisement