जल संरक्षण

 जल संरक्षण

डॉ. इन्दु कुमारी
डॉ. इन्दु कुमारी

जल ही जीवन है

जीवन के संजीवन है

इसे बचाना पुण्य कार्य 

यही असली जनसेवार्थ।


जल जीवन में हरियाली लाती 

जीवन की खुशियां लाती।


खुले नहीं हम छोड़े- नल 

इससे बनेगा हमारा कल।


शीतल जल अनमोल है

 इसका नहीं कोई तोल है।


 प्रकृति का यह उपहार

 संभाल कर रखो मेरे यार 

कलेजे को ठंडक पहुंचाती 

जीवन तृप्त कर जाती है

 जल संरक्षण है निजी काम

 बचाए इन्हें तुरंत तत्काल। 

              डॉ. इन्दु कुमारी 

मधेपुरा बिहार

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url