मां आज भी याद है
June 24, 2022 ・0 comments ・Topic: mainuddin_Kohri poem
मां आज भी याद है
![]() |
मईनुदीन कोहरी"नाचीज बीकानेरी" |
प्यार -फटकार
अम्मी का लाड-प्यार
पापा की डाट-फटकार
आज भी याद आती है -
दादा-दादी का अपार स्नेह
नाना-नानी की दूध-मलाई
वो लम्हे आज भी याद है --
अम्मी ठीक कहती थी
मेरे लाड़ली-लाडलों पढ़-लिखलो
वो घड़ी आज भी याद् है ---
बड़ों की सीख़
बुजुर्गों की सलाह
आज भी राह दिखाती है ----
प्यार और फटकार ही
मां मेरी जिंदगी का राज है
मुझे आज भी माँ मंजिल दिखाती है - -
मैं आज जो कुछ भी हूँ
प्यार-फटकार मां के आशीर्वाद से हूँ
ये सब आज भी रह-रह माँ याद आती है
नाचीज़ बीकानेरी
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.