कविता- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
June 24, 2022 ・0 comments ・Topic: poem R.S.meena
कविता- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
R.S.meena Indian |
मैं चाहता हूँ तुमको,ना इनकार करता हूँ ।
मजबूर हूँ मैं दिल का इजहार करता हुँ ।।
ना मैं तलवार से ,ना इस जमाने से डरता हूँ ।
मैं तुमसे प्यार करता हूं,मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
जब से तुम्हे देखा था तुमको अपना माना था ।
वादा किया था रब से तुमको ही आजमाना था ।।
तेरे सिवा हर किसी को मैं इनकार करता हूँ ।
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
ताउम्र तुम्हे ही चाहना ये रब से मेरी ख्वाहिश है ।
सात जन्म तक साथ रहूं यही मेरी परमाहिश हैं ।।
ना छुपकर बात करता हूँ,ना किसी पे वार करता हूँ ।
खुले आम कहता हूँ, के मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
मोहब्बत हैं अगर मुझसे,तो फिर क्यों डरता हैं ।
"स्वरूप" जिस्म से नहीं,रूह से प्यार करता हैं ।।
सबके सामने मैं अपना गुनाह कबूल करता हूँ ।
प्यार का इज़हार करता हूँ,मैं तुमसे प्यार करता हूँ ।।
R.S. meena indian
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.