मैं मुस्कुराना सीखी हूं| mai muskurana seekhi hun| kavita

मैं मुस्कुराना सीखी हूं| mai muskurana seekhi hun| kavita

मैं मुस्कुराना सीखी हूं| mai muskurana seekhi hun| kavita
मैं मुस्कुराना सीखी हूं

दर्द को छुपा कर गम को दफनाकर चंचलता का भाव दिखाकर आखिर मैं मुस्कुराना सीखी हूं कहां से

टूट चुकी मन से थक चुकी तन से जीवन में खुशियों के पल चले गए जीवन से हर पल गम के सागर में डूबे रहते हुए भी ना जाने मुस्कुराना सीखी हूं कहां से

चारों और खुशियों की महफिल में भी जा कर उदासियों का आलम दिल में छुपाकर ना जाने मुस्कुराना सीखी हूं कहां से

खुद की परिस्थितियों पर पर्दा लगा कर मन की पीड़ा मन में दबाकर रोने वाले को हंसने का अंदाज बताकर ना जाने मुस्कुराना सीखी हूं कहां से

कालचक्र की कुचक्रों में घिरी हर हालातो से निकलकर भाग्य के हर लेख से लड़कर खुद से नहीं अपनों से हार कर ना जाने भीर भी मुस्कुराना सीखी हूं कहां से

याद कर के बचपन की भाव मन की सारी बातों को बताओ दादी की डांट दादा का लाढ जीवन में ना ठहरा खुशियों का बौछार रोते में हंसते-हंसते में रोते मुस्कुराना सीखी हूं वहां से

काफी प्रश्न खुद से पूछने के बाद उत्तर का ख्याल आया मन में जीवन में प्रैक्टिकली वक्त ने सिखाया मुस्कुराने का सारा आलम है छाया

About author 

नाम :-प्राची सदाना (पत्रकार )
पता :-रायपुर छत्तीसगढ़
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url