stop the advertisement coming in mobile
December 17, 2022 ・0 comments ・Topic: lekh Nikhil mishra
मोबाइल मे आने वाले एडवर्टाइज को बंद करे सरकार- युवा समाजसेवी निखिल मिश्रा शाहपुरमध्यप्रदेश के रीवा जिले के युवा समाजसेवी निखिल मिश्रा शाहपुर ने शासन-प्रशासन एवं सरकार से निवेदन करते हुए कहते हैं कि आज के समय में चाहे पढ़ाई का सेक्टर हो सोशल मीडिया या यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर अगर किसी स्टडी सामग्री का अध्ययन कर रहे हैं हो या किसी भी अन्य गतिविधियों का उपयोग करने पर अनावश्यक अप्राकृतिक हर 5 मिनट में एक एडवर्टाइजमेंट आता है जबकि एक सामान्य किसान विद्यार्थी अपनी उपयोगिता के लिए मोबाइल फोन सोशल मीडिया या पढ़ाई जैसे विभिन्न सामग्रियों का उपयोग करने के लिए उपयोगिता मे लाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं इससे बहुत ज्यादा परेशानियां बढ़ती हैं। और हद तो तब हो जाती है जब भी हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है जैसे किसी साइट, एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड करना तब कुछ ऐसे विज्ञापन हमारे सामने बार-बार आते है जो अनावश्यक होते है और हमारे कार्य में बाधा डालते है यह मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन दोनों पर ही यूजर्स को परेशान करते है और हद तो तब हो जाती है जब एक साथ ही एक के बाद एक दो तीन विज्ञापन आते रहते हैं और 1 मिनट के पहले खत्म भी नहीं किया जा सकता है आजकल नवयुवक से लेकर बुजुर्ग सभी प्रकार के लोगों की फोन उपयोगिता बन गई है लेकिन विभिन्न प्रकार के विज्ञापन जो असहज भरे | विज्ञापन देना क्या उचित है। क्या सरकार ने विज्ञापन श्रेणियों वालों को इतना छूट दे रखी है और गलती से अगर उस लिंक पर क्लिक हो गया तो उसी उसी का प्रचार प्रसार आता है एवं कभी कभार तो मोबाइल हैकिंग बैंक से पैसे खाली होना यह सब तक समस्याएं देखना पड़ता है। सरकार को इस बात पर संज्ञान लेते हुए निराकरण करना चाहिए आधा समय तो विज्ञापन देखने में ही निकल जाता है और आजकल तो विज्ञापन को ब्लॉक भी नहीं किया जा सकता है। इसके चलते जब तक आवश्यक कार्य भले ही छूट जाए इससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है...!!!
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.