मुस्कुराना सीख रही

मुस्कुराना सीख रही

मुस्कुराना सीख रही
मुस्कुराना सीख रही हूँ
तुम्हारे बिना जीना सीख रही हूँ
हाँ आज फिर से मुस्कुराना सीख रही हूँ
जो तुम्हारे जाने के साथ-साथ
चेहरे से चली गई थी ,

मानो तुम्हारे बिना
जिन्दगी की हर साज रूठ गयी
हाल ऐ मेरा क्या बताऊँ अब
बिना जल मछली जैसी तड़प मेरी
जो देखे मोहे देते सांत्वना मुझे ,

तुम्हारा ही नाम लेकर कहते
अगले जन्म तुम दोनों का साथ
होगा लम्बी आयु का, ना रहो मायूस
प्रियतम तेरा वापस आयेगा
खुशियों का रंग बिखेर देगा ,

लो देखो ना आज फिर से
मुस्कुराना सीख रही हूँ
कुछ इस तरह उदासी छिपा रही
और तुमसे किये वादें निभा रही
जो तुमने लिया था हमसे
हमेशा मुस्कुराते रहने का ,

गम हो या खुशियों का शाम
ना रखना उदासी चेहरे पर
तो कैसे भूल जाए ये वादें तुम्हारे
लो आज फिर से मुस्कुराना सीख रही
जिंदगी की हर साज अपना रही ।

About author   

Mamta Kushwaha
ममता कुशवाहा
स्वरचित रचना
मुजफ्फरपुर, बिहार
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url