मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
March 04, 2023 ・0 comments ・Topic: kishan bhavnani vyang
भावनानी के व्यंग्यात्मक भाव
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
उसको बहुत सफ़लता मिलती है तो
उसपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है तो
समाज में उसका मान सम्मान बढ़ता है तो
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
उसका आर्टिकल कविता बहुत पेपरों में छपते हैं तो
व्हाट्सएप फेसबुक में उसकी तारीफ़ होती है तो
उसकी पोस्ट को बहुत लाइक मिलती है तो
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
मैं संस्थापक हूं मुझे कोई पूछता नहीं है तो
पेपरों में मेरा नाम नहीं आता है तो
मेरे स्वार्थी सेवाओं का मूल्यांकन नहीं होता है तो
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
दोस्तों से उसकी पोस्ट बंद करवाने बोलता हूं तो
एडमिन उसके समर्थन में आ जाता है तो
उसकी वैल्यू और अधिक बढ़ गई है तो
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
मेरा क्या होगा वह आगे बढ़ जाएगा तो
मेरी चोमारी नहीं चलेंगी तो
मेरा क्या होगा इसलिए तो
मुझे बहुत ज़लनखोरी होती है
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.