बेड आर्गेज्म : शायद संतोष दे, पर आनंद नहीं | bad orgasam
September 23, 2023 ・0 comments ・Topic: Health sneha Singh
बेड आर्गेज्म : शायद संतोष दे, पर आनंद नहीं
कारण - 1 हाइपरटेंशन
महिला हो या पुरुष, दोनों ही किसी न किसी तनाव में हो सकते हैं। अगर दोनों में से एक को भी हाइपरटेंशन होगा तो इसका असर सेक्स लाइफ पर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में किसी को भी चरमसुख का अनुभव नही हो सकता। अगर पोस्ट-ट्रोमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की समस्या है तो आप को बेड आर्गेज्म हो सकता है।कारण - 2 महिलाओं की शरम
सेक्स के दौरान महिला भी चरमसुख का अनुभव कर सकती है। जबकि यह भी देखने को मिलता है कि परस्पर सहमति से किए जाने वाले सेक्स में भी आर्गेज्म का अनुभव नहीं होता। इसका एक कारण महिला का संकोच, शरम अथवा खुले मन से अपने पार्टनर को ना न कहना होता है। ऐसे सेक्स में मिलने वाला आर्गेज्म बेड आर्गेज्म होता है।कैसा होता है बेड आर्गेज्म
बेड आर्गेज्म में आप को निगेटिव आर्गेज्म मिलता है अथवा पूरी तरह आनंद का अनुभव नहीं होता है। कुछ महिलाएं दर्द अथवा अधूरे आर्गेज्म को भी बेड आर्गेज्म समझ लेती हैं। पर यह सही और उचित नहीं है। आप को बेड आर्गेज्म का अनुभव हो तो आप को निम्न लिखित लक्षण देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि- उस दौरान आप के मन में निगेटिव विचार आ सकते हैं।
- उस समय आप को अनुभव होगा कि आप प्रेशर में हैं।
- इसकी वजह से आप के साइकोलाॅजिकल और मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही आप के संबंध पर भी खराब प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे 5 कारणों के बारे में जानिए, जिनकी वजह से आप को बेड आर्गेज्म का अनुभव होता है।
ऐसे समय में क्या करना चाहिए?
अगर आप को एक या दो बार बेड आर्गेज्म का अनुभव हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप को हमेशा ऐसा ही अनुभव होगा। इससे बचने के लिए आप को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इन बातों का अनुसरण कर के आप बेड आर्गेज्म से बच सकती हैं।लंबी सांस लें
आप को ऐसा लगता है कि निगेटिविटी का अनुभव कर रही हैं तो आप को तुरंत लंबी-लंबी सांस लेना चाहिए, क्योंकि इससे आप का सेंट्रल नर्वस सिस्टम डाउन रेगुलेट होता है। इससे आप को बहुत खराब अनुभव नहीं होगा और आप इस अनुभव को भूलने का प्रयास कर सकेंगी और आगे इसमें सफल हो सकेंगी।हाॅट पैक का प्रयोग करें
अगर आप को किसी प्रकार के दर्द के कारण आप को आर्गेज्म का अनुभव अच्छी तरह नहीं हो रहा है तो इसका अर्थ यह नहीं कि आप किसी शारीरिक प्रेशर या किसी दर्द भरी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में आप अपने पेट के पीछे हाॅट पैक का प्रयोग करना चाहिए, जिससे आप को अच्छे आर्गेज्म का अनुभव हो सके।कारण जानने का प्रयास करें
पहले तो आप को बेड आर्गेज्म के पीछे का कारण जानने की कोशिश करना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी मानसिक स्थिति से हैरान-परेशान हों अथवा अपने पार्टनर के साथ खुशी का अनुभव न कर रही हों, जो आप पहले अनुभव करती रही हों। इन कारणों से भी ऐसा हो सकता है। इसलिए पहले निश्चित कारण जानने का प्रयास करें और जो समस्या हो उसे हल करने की कोशिश करें।भावनाओं के बारे में बात करें
अगर सेक्स के दौरान आप के मन में खराब विचार आ रहे हैं अथवा आप को प्रेशर अथवा जबरदस्ती की भावना का अनुभव हो रहा है तो तुरंत इस बात को अपने पार्टनर से बताएं। जिससे वह आप की मन:स्थिति को समझ सके और आप को रिकवर होने का समय मिल सके। अगर आप का पार्टनर आप को अच्छी तरह समझता होगा तो आप की समस्या को दूर करने में मदद करेगा। इससे आप बहुत जल्दी इस समस्या से बाहर आ सकेंगी।जरूरत और इच्छाओं को समझें
आप अपने शरीर की जरूरतें और इच्छाओं के बारे में जानना चाहिए। इसके लिए आप को खुद को एक्सप्लोर करना पड़ेगा। इसके लिए आप को सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकती हैं। योग और मेडिटेशन भी आप के दिमाग में किसी भी तरह का प्रेशर होगा तो उसे दूर करने का प्रयत्न करेगा।Search tag: bad orgasam, hot pack, hypertension, shame, need ,desire, Understand needs and desires
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.