हिंदी दिवस | Hindi divas par kavita

हिंदी दिवस | Hindi divas par kavita 

हिंदी दिवस | Hindi divas par kavita
सुनो दिकु......

तुम्हें हिंदी भाषा बहुत पसंद है ना
आज उसी का दिवस है

हर्ष और उल्लास के साथ मनाना
आज न मानना किसी का भी बहाना

में जानता हूं पूरे परिवार की तुम्हें फ़िक्र रहती है
पर आज के दिन अपने मन को करना तुम सयाना

मेरी नज़र में हिंदी दिवस यानी तुम्हारा दिवस
जो आज पूरा तुम्हें अपने आप को ही देना है
मन से एकदम प्रफुल्लित होकर
आज के दिन का आनंद तुम्हें लेना है

एक दिन तो छोड़ दो कामों से खुद को सताना
आज का दिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाना

#DikuPrem

About author

प्रेम ठक्कर | prem thakker
प्रेम ठक्कर
सूरत ,गुजरात
ऐमेज़ॉन में मैनेजर के पद पर कार्यरत
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url