Sandesh prakriti ka kavita by Anita Sharma

 "संदेश प्रकृति का"

Sandesh prakriti ka  kavita by Anita Sharma



 संदेश बादल दे रहे समस्त जग को,

कल्याण मार्ग हो जीवन आधार।


संमार्ग हो ध्येय बादल हमें बतलाते,

जीना है तो औरों के लिए जियो हमें सिखलाते।


धरती से जल संचित करता सूरज,

वर्षा में लौटाता बादल।


जीवन में लेना ही नहीं,देना भी ध्येय हो,

प्रकृति हमें सिखाती जीवन का संदेश।


प्रकृति के कण-कण में छुपा हुआ,

संदेश कर्म परोपकारी हो।


जन जन तक विकसित हो कल्याण मार्ग,

देता यही प्रकृति का कण-कण संदेश।


झूम झूम बरसते बादल,वृक्षो को नव जीवन देते,

नव-संचार धरा पर करते,जलप्लावित नदियों को करते।

------ अनिता शर्मा झाँसी 

----मौलिक रचना

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url