मुश्किल डगर है
एक तो सच्चाई के पथ पर
चलना दुश्वार होता है
ऊपर से बुराई का आकर्षण
भी दुर्निवार होता है,
अकेले ही चलना पड़ता है
इस मुश्किल डगर पर
जबकि बुराई के प्रोत्साहन को
हर यार तैयार होता है,
विषय-विकारों से बचे रहना
कहां आसान होता है
ऊपर से हमारे आसपास ही
बहकाने का सामान होता है,
नित्य नये प्रलोभनों से खुद को
जो बचाता चला जाए
वही इंसान ही तो सही अर्थों में
महान इंसान होता है।
जितेन्द्र 'कबीर'
साहित्यिक नाम - जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति - अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314
हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कवि एवं शायर चन्द्र प्रकाश गौतम (सी.पी. गौतम) का जन्म 13 अगस्त सन् 1995 को उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के छीतकपुर गाँव में हुआ ।
इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुई
इन्होंने उच्च शिक्षा स्नातक की पढ़ाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से की तथा यहीं से हिन्दी साहित्य में परास्नातक की पढ़ाई भी की ।
स्नातक व परास्नातक की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।
चन्द्र प्रकाश गौतम की हिन्दी साहित्य में विशेष रुचि है ।
इन्होंने कई महत्वपूर्ण कविताओं एवं आलोचनात्मक लेखों का सृजना किया है , जो देश के विभिन्न राज्यों के दैनिक समाचार पत्रों , पत्रिकाओं में प्रकाशित है साथ ही इनकी कुछ रचनाएं भारत के अलावा अमेरिका में भी प्रकाशित हुई हैं
Know more about me
0 Comments
Post a Comment