Bas ek sawal by Jitendra Kabir
बस एक सवाल
वैसे तो इस देश में
काफी खराब हैं सड़कों के हालात,
खराब सड़कों के कारण
होती हैं बहुत सारी दुर्घटनाएं रोज
जिनमें घायल होने व मरने वालों की
काफी बड़ी है तादाद,
आंकड़ों को देखा जाए तो
किसी युद्ध, आतंकवाद , महामारी ने
नहीं ली इतनी बड़ी संख्या में
हमारे देशवासियों की जान,
फिर भी यह बहुत गंभीर मुद्दा
शायद ही कभी बनता हो
इस देश में नेताओं के चुनाव का आधार,
जो थोड़े बहुत हाइवे और एक्सप्रेस वे
बने हैं पिछले कुछ सालों के दौरान,
उन पर भारी टोल-टैक्स वसूली को
जायज ठहराते हुए देश के
सड़क एवं परिवहन मंत्री का था एक बयान,
अच्छी सुविधाओं के लिए
देश की जनता को देना ही होगा यह बलिदान,
देश की जनता की तरफ से
मेरा उनसे है बस एक ही सवाल -
क्या इन सड़कों को बनाने के लिए
नहीं किया गया है जनता से
टैक्स के रूप में एकत्र किए गये
रुपयों का इस्तेमाल?
जनता के ही पैसे से बनी
किसी चीज के इस्तेमाल पर
जनता ही चुकाए दाम,
मंत्रियों-विधायकों के लिए सब कुछ हो मुफ्त
क्या यही है इस देश का विधान?