Hindi divsh by Anita Sharma
विषय-हिन्दी दिवस
अभिव्यक्ति की पूर्णता जिस भाषा में होती.....
हृदय के उद्गार जिस भाषा में उपजे.....
भावनाओं की अभिव्यक्ति जिन शब्दों में समाहित हो
हाँ वही समृद्ध भाषा हिन्दी है।
अपने पन का भान कराये।
निजता का जो ज्ञान कराये ।
सबसे मीठी भाषा हृदयस्पर्शी हिन्दी तो है।
बावन अक्षर व्याकरण के साथ हिन्दी साहित्य ही तो है।
राष्ट्रीय गौरव एकता को बढ़ाती है।
मन से मन तक जो भा जाये वही तो हिन्दी है।।