Mai shapit hu by komal Mishra koyal

 मैं शापित हूँ

Mai shapit hu by komal Mishra koyal


घुट घुट कर मर जाने को

मैं शापित हूँ

हर बार जलाए जाने को

नहीं कह पाती हूँ मैं दर्द अपना

मैं शापित हूँ

चुपचाप सह जाने को

पीड़ा देखती हूँ उनकी

मैं भी रो पड़ती हूँ

हाँ मैं शापित हूँ

कुछ ना कह पाने को

होते हैं कुछ रिश्ते ऐसे जैसे

पैरों में बिवाइयाँ या हो मोटे छाले

पर हम शापित हैं

उस चुभन को सह जाने को

हर बार मुस्कुराने को

हाँ हम सब शापित हैं

स्त्री हो जाने को

             कोमल मिश्रा "कोयल" प्रयागराज

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url