कोशिश- अनीता शर्मा

 "कोशिश"

कोशिश- अनीता शर्मा

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

हिम्मत से आगे बढ़ कर प्रयत्न करते जाना है।

मन में आत्म विश्वास हो और

आत्म नियंत्रण सर्वोपरि हो ।

तो कोशिश व्यर्थ नहीं जाती है।

लगन ध्यान और धैर्य संबल हैं।

आशाओं के स्वप्न बुने हम

कोशिश हिम्मत रख करे हम।

मंजिल की राह दूर कहाँ रहती फिर

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

----अनिता शर्मा 
सुधा नर्सिग होम झाँसी 
----मौलिक रचना

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url