स्मृति दीप- डॉ हरे कृष्ण मिश्र

स्मृति दीप

स्मृति दीप- डॉ हरे कृष्ण मिश्र
सौंदर्य भरा जीवन अपना,
सुंदर सुंदर जीवन का क्रम,
बिछड़े जीवन में कितने ,
बाटे मिलजुल प्यार हमें ।।

मन खोया यादों में उसका ,
उससे मन का प्यार जुड़ा ,
जीवन के सूनेपन में भी,
बातें उससे करता रहता ।।

मन बैठा प्रतीक्षा करता ,
आहट काश कभी होगी,
खोया बैठा इंतजार में ,
दुख का कैसा जीवन।।

अरूणाभ युक्त सौंदर्य तेरा ,
पूर्वांचल की गोदी में देख,
विस्मित मेरा मन बोला ,
मिला आज जीवन का पथ ।।

कितना सुंदर आभामंडल,
हुआ अंकित अंतर्मन में ,
अतीत हुआ साकार यहां,
मानो वर्तमान की गोदी में ।।

प्रकृति में डूब गया मन ,
चेतना हुई यहां विहव्ल ,
चल अपने ही नियति में,
सुंदर सा अभिराम मिला।।

जीवन का छोटा सा दर्शन,
समझ नहीं मैं पाया हूं ,
खोने का तेरा दर्द बहुत,
मन विहव्ल कर देता है ।।

पैरों की आहट सदा मुझे ,
विचलित मन कर देती है,
स्वप्न में तुझसे मिलकर,
अफसोस किया करता हूं ।।

दिव्य भावना लेकर चल दी ,
आनंद तुम्हारा अपना धाम ,
पूर्ण तुम्हारी अपनी यात्रा ,
स्मृतियां बची हैं मेरे नाम ।।

एक कलश पर जलता दीपक,
हरता तिमिर भरता प्रकाश ,
आलोकित करता नवजीवन,
अरुणोदय का ले नव प्रकाश ।।

कलश पास बैठी तू तत्क्षण,
कर आई कितना सुंदर श्रृंगार,
मंत्रोच्चारण वेद वाक्य का ,
गूंज रहा अंतर स्थल ललाम ।।

मौलिक रचना
डॉ हरे कृष्ण मिश्र
बोकारो स्टील सिटी
झारखंड। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url