।।जानना ।।
सृष्टि पर आये हो तो जानना सीखोजान जाओ परिस्थियो को
परिवेश को तुम जानना सीखो
सीख जाओगे तू जिन्दगी जीना,
मंज़िल भी पा लोगे,
जानकार जब बन जाओ गे
भ्रम से यर्थाथ के उलझनो से
निकल जाओगे
जानकार जब बन जाओ गे
भ्रम से यर्थाथ के उलझनो से
निकल जाओगे
ना जान सके परिस्थियो को
माया मे उलझ जाओगे ,
जानकारियो से पूर्ण बनाओ व्यक्तिव को अपने,
सृष्टि पर आये होतो जानना सीखों
स्थितियो को पहचानना सीखो,
चन्दानीता रावत
Comments
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com