आने वाला पल- सुधीर श्रीवास्तव
January 13, 2022 ・0 comments ・Topic: poem sudhir_srivastava
आने वाला पल
आने वाला पल तो
आकर ही रहेगा,जैसे जाने वाला पल भी
भला कब ठहरा है ?
क्योंकि आने वाला पल
अगले पल के साथ ही
बीता हुआ हो जायेगा।
जो पल बीत गया
उसकी चिंता न कर,
आने वाले पल पर
तनिक शंका न कर।
बीते पल को विदाई के साथ
आने वाले पल का स्वागत कीजिये।
निराश न होइए, खुश रहिए
हर पल का आनंद लीजिए,
हर पल का अपना महत्व
अच्छे बुरे के तराजू में
न पल को तौलिए,
किसी भी पल को न दुत्कारिए
न सिर पर बिठाइए,
हर पल आता जाता है
आपसे कुछ नहीं लेता
सिर्फ़ देता है और चला जाता,
आप उसे सराहो या गालियां दो
आने वाला पल भी आता है
और चला जाता है
आने वाला पल भी
पल भर में ही इतिहास बन जाता है।
Post a Comment
boltizindagi@gmail.com
If you can't commemt, try using Chrome instead.