वीर चक्र रफीक खान की 51वां शहाद्त दिवस

वीर चक्र रफ़ीक़ खान की शहादत की 51वी पुण्य तिथि पर सलाम व श्रद्धाजलि

वीर चक्र रफीक खान की 51वां शहाद्त दिवस | 51st Martyrdom Day of Veer Chakra Rafiq Khan
बीकानेर 13 नवम्बर : समाज के अध्यक्ष मो शरीफ समेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1971 के भारत पाक युद्ध में शहीद हुए रफीक खान को महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने
मरनोप्रांत शहीद को वीर चक्र से गोरवान्वित किया । रफीक खान के 51 वें शहादत दिवस को सर्व समाज द्वारा 14 नवंबर 2022 को सांय 4 बजे आडूशाह दरगाह प्रांगण , पशु अस्पताल के पीछे, गोगागेट पर खिराजे अकीदत पेश करने का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन की अध्यक्षता बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित करेंगी , मुख्य अतिथि श्री कन्हैया लाल झंवर पूर्व संसदीय सचिव होंगे , विशिष्ट अतिथि जनाब हाजी ए एच गौरी अति संभागीय आयुक्त बीकानेर , विशिष्ठअतिथि समाजसेवी कम्मु खान पड़िहार सी एम एच ओ जनाब हाजी डा मो अबरार पंवार, सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी श्री कर्नल डी . एस शेखावत व कर्नल हेम सिंह शेखावत साहब आदि समभ्रांत अतिथि होंगे ।
आज पूर्व तैयारी मीटिंग मे उपाध्यक्ष एडवोकेट मो असलम , कुंवर नियाज़ मोहम्मद ,आरिफ कोहरी, सलीम मांगलिया शहजाद भुट्टा ,अब्दुल रहमान कोहरी लियाकत तंवर मेंहदी हसन एडवोकेट इदरीश जोइया ,कमरूदीन ,मो हुसैन आदि ने कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियों सौंपी ।

मोहम्मद शरीफ समेजा
अध्यक्ष
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url