बेतार की बातें | kavita - Betar ki batein

September 13, 2023 ・0 comments

बेतार की बातें

बेतार की बातें | kavita - Betar ki batein
जाने कैसे-कैसे
महकती है यादें,
साथ साथ चलती
दिल में तुम्हारी यादें ,

लब लरजते हैं
कुछ कहने को,
बिना तार के ही
पहुंच जाती बातें ,

नींद तुम्हारे हिस्से
सकून की आयी,
करवट बदलकर
यहा गुजरती है रातें,

जाने किस फूल से
तरबतर है जज्बात ,
कभी-कभी महकती हैं
रातभर मदहोशी में सांसे,

जहां के नजर से
बचाने के इंतजाम ,
अपनी खुशनसीबी
किसी को क्यो बताते,

एक नजर से लरजते
दिल जिस्मों जान है,
जाने कहां से हो
ऐसी तुम नजर लाते,

About author

Rekha shah
रेखा शाह आरबी
बलिया (यूपी )
पता..
भीमसेन, गिरजा इलेक्ट्रॉनिस काशीपुर ,
जिला - पोस्ट -बलिया
(उत्तर प्रदेश)
पिन नंबर 277001

Post a Comment

boltizindagi@gmail.com

If you can't commemt, try using Chrome instead.